CVV Number क्या होता है – Debit Card का CVV code कैसे पता करें

CVV Number क्या होता है और किसी भी कार्ड का CVV Number कैसे पता करें? हेलो दोस्तों, आज के इस article में हम आपको सीवीवी नंबर के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जब भी आप Online shopping website से कुछ खरीदते हैं तो अंत में जब आप भुगतान करते हैं तो आपको debit card या फिर credit card की details add करनी पड़ती है. आप उसमें Debit Card number, Card Holder Name, Expiry Date और CVV Number enter करना होता है. इतनी detail भरने के बाद आपके बैंक खाते से Registered mobile number पर एक OTP आता है और फिर आप भुगतान कर पाते हैं.

CVV number kya hota hai
CVV number kya hota hai

 

पर क्या आप जानते हैं की CVV number का मतलब क्या होता है, सीवीवी नंबर क्या होता है और इसका क्या उपयोग है? CVV number कितने अंको का होता है? अगर नहीं तो इस article में आपको CVV number से जुड़ी सारी जानकारी सरल शब्दों में मिल जाएगी.

जब आप किसी वेबसाइट में अपने डेबिट कार्ड की detail enter करते हैं तो बाद में वह website आपसे आपके कार्ड की डिटेल को save करने की इजाजत मांगती है, तो जब आप card detail save करने की इजाजत देते हैं तो वह website आपके कार्ड का नंबर, expiry date और card holder का name save करके रखती है, पर आपके card का CVV number save करके नहीं रखती है. और ऐसा इसलिए क्योंकि online shopping websites को या फिर किसी भी website को card के CVV number को save करने की permission नहीं होती है, पर आखिर ऐसा क्यों? यह सब आप इस article में जानने वाले हैं.

यहां पर हम सीवीवी नंबर क्या होता है (CVV Number meaning in Hindi), सीवीवी नंबर कैसे पता करें और CVV number कितने अंको का होता है इसकी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और सीवीवी नंबर का मतलब क्या होता है, यह जानते हैं.

CVV Number क्या होता है

आपको बता दें कि CVV number एक तरह का security code होता है जोकि आपको online fraud का शिकार होने से बचाता है. जब हम ATM से पैसे निकालने जाते हैं, तो हम ATM PIN enter करते हैं और जब हम online payment करते हैं किसी डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से तब हम CVV number enter करते हैं. CVV code से आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का verification होता है.

Online हो रहे हैं फ्रॉड को कम करने के लिए card companies के द्वारा यह एक security feature है जिसे हर card में दिया जाता है.

Also read:

CVV full form in Hindi

CVV का full form “Card Verification Value” होता है. हम इसे CVC के नाम से भी जानते हैं जिसका मतलब होता है Card Verification Code. CVV और CVC का मतलब एक ही होता है. CVV को हिंदी में कार्ड सत्यापन कोड कहते हैं.

तो अब आपको पता चल गया होगा कि CVV code क्या होता है और CVV का full form क्या होता है और CVV code को हिंदी में क्या कहते हैं (CVV code meaning in Hindi).

यह भी पढ़े:

तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि सीवीवी कोड कैसे पता करें मतलब कि डेबिट कार्ड में सीवीवी कोड कहां होता है.

CVV code कैसे पता करें

अगर आप नहीं जानते हैं कि डेबिट कार्ड में CVV code कहां पाया जाता है तो इसकी जानकारी यहां पर आपको दी गई. ऑनलाइन भुगतान करते समय आपको CVV code डालना होता है, ऐसे में अगर आपको सीवीवी कोड नहीं पता है तो आप ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाएंगे. सीवीवी नंबर आपके क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड के पीछे की side में होता है, जहां पर magnetic strip होती है, ठीक उसके नीचे आपको CVV code मिलता है.

CVV Code कितने अंको का होता है

CVV code 3 अंको का होता है. जब आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे की साइड में देखोगे तो वहां पर आपको बहुत ज्यादा अंकों का एक बड़ा नंबर दिखाई देगा, तो उसमें से last के 3 digit आपके कार्ड का CVV code होता है. निचे screenshot में देखे.

CVV number kitne anko ka hota hai
CVV Code on Debit Card

तो अब आप जान चुके हैं की CVV code कैसे पता करें, सीवीवी नंबर कितने अंको का होता है. तो चलिए अब बारी आती है यह जानने की कि CVV number का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.

Also read:

CVV Number का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

जैसे कि अभी हमने आपको बताया की CVV number एक तरह का security code होता है जोकि online fraud को रोकने का एक तरीका है. हर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग सीवीवी नंबर होता है जो कि हर उस डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का वेरिफिकेशन करता है. जैसे हम सभी के पास अपना खुद का मोबाइल नंबर होता है, हमारे जैसा मोबाइल नंबर किसी और का नहीं हो सकता. तो वह मोबाइल नंबर आपके सिम कार्ड का एक वेरिफिकेशन है. ठीक उसी तरह सीवीवी कोड आपके डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए वेरिफिकेशन का काम करता है.

यह भी पढ़े: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM active हैं यह कैसे पता करे

CVV number ATM card के पीछे की side में होता है, तो जब ऑनलाइन भुगतान करते समय आप CVV code enter करते हैं तो इससे यह सुनिश्चित होता है कि वास्तव में ATM card आपके पास है.

यहां तक आपने जाना कि CVV number का मतलब क्या होता है, What is CVV number in Hindi, सीवीवी नंबर में कितने अंक होते हैं, एटीएम कार्ड में CVV number कैसे जाने और सीवीवी कोड की जरूरत क्या है. 

CVV Code FAQ

अब हम CVV नंबर से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब के बारे में जानते हैं.

CVV और CVC में क्या अंतर होता है?

आपको बता दें कि CVV और CVC में कुछ भी अंतर नहीं होता है. यह दोनों का मतलब एक ही होता है, बस इनका नाम अलग-अलग है. दोनों का काम भी एक ही है.

Also read:

क्या CVV number ही ATM card का PIN होता है?

नहीं, CVV Number आपके ATM card का PIN नहीं होता है. बहुत लोग यह समझते हैं कि हमारा सीवीवी नंबर ही हमारे एटीएम कार्ड का पिन नंबर होता है, पर वास्तव में ऐसा नहीं होता है. सीवीवी नंबर अलग होता है, इसका उपयोग ऑनलाइन भुगतान करते समय करना होता है. और एटीएम का पिन नंबर अलग होता है, उसका उपयोग offline ATM machine से पैसे निकालते वक्त किया जाता है.

Also read: ATM card का PIN generate कैसे करे

क्या कोई हमारे CVV Code को access कर सकता है?

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि जब सीवीवी नंबर इतना महत्वपूर्ण है तो क्या हो अगर कोई हमारा CVV code access करले? मतलब कि अगर किसी को हमारा सीवीवी कोड पता चल गया हो तो क्या होगा और क्या कोई हमारे सीवीवी कोड को online access कर सकता है? तो इसका कोई सीधा जवाब नहीं है क्योंकि हो सकता है आपने अपना कार्ड किसी को दिया हो तो जाहिर सी बात है कि उसे आपका CVV code पता होगा और वह आपका सीवीवी कोड जान सकता है.

अगर आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड कहीं पर खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो भी आपके कार्ड की सारी डिटेल access की जा सकती है और उसका दुरुपयोग भी हो सकता है. 

यदि हम बात करें कि क्या कोई हमारे CVV number को online पता कर सकता है? तो इसका सीधा सा जवाब है नहीं. कोई भी आपके card का CVV number online पता नहीं कर सकता क्योंकि सीवीवी नंबर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या फिर किसी भी वेबसाइट के database में store ही नहीं होता है. आप जिस कंपनी का डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहे हो उस कंपनी के database में भी सीवीवी नंबर की जानकारी नहीं होती है.

आप ऑनलाइन जिस भी वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं, जहां पर भी आप अपने कार्ड की डिटेल एंटर करते हो, वहां पर भी आपके कार्ड का पिन नंबर store नहीं होता है. हालांकि आपके कार्ड का नंबर, कार्ड होल्डर का नाम store हो सकता है पर CVV नंबर नहीं.

अन्य article:

Conclusion:

तो मैं यह उम्मीद करता हूं कि सीवीवी नंबर के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको CVV number क्या होता है, सीवीवी नंबर कितने अंको का होता है, CVV का full form क्या होता है (CVV full form in Hindi), CVC और CVV में अंतर क्या है, सीवीवी कोड कैसे पता करें और डेबिट कार्ड में CVV number कहां होता है, इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है, इन सभी के बारे में जानकारी मिल गई होगी.

दोस्तों यहां पर हम Banking से related articles भी publish करते हैं जोकि  हर किसी के लिए काफी मदद रूप होते हैं. आप हमारी website में publish किए गए अन्य articles को भी अवश्य पढ़ें, आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलेगा. इस article को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी CVV के बारे में जानकारी ले सके. धन्यवाद.

Leave a Comment