Television का आविष्कार किसने किया और कब किया था in Hindi

Television का आविष्कार किसने किया और टीवी का आविष्कार कब हुआ था | हेलो दोस्तों, आज के इस article के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि TV का आविष्कार किसने किया था उसका नाम क्या है और सबसे पहला TV किस साल में बना था. और इसी के साथ साथ हम आपको television से जुड़े और भी कुछ रोचक तथ्य से अवगत कराएंगे. जैसे की में television के प्रकार (types of television in Hindi) के बारे में भी जानकारी देंगे. तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको टीवी के आविष्कार से लेकर modern television technology की सही जानकारी मिल सके.

television ka avishkar kisne kiya
television ka avishkar kisne kiya



हम सभी जानते ही हैं कि television क्या है और इसका उपयोग क्या है. TV एक मनोरंजन का साधन है. पर पहले के जमाने में technology इतनी विकसित ना होने की वजह से लोगों को के पास मनोरंजन के साधनों की कमी थी. पहले जब television नहीं हुआ करते थे  तो लोग मनोरंजन के लिए नाटक देखने जाते थे, संगीत कार्यक्रम का आयोजन करते थे और सब साथ में मिलकर उस कार्यक्रम में मनोरंजित होते थे क्योंकि इसके अलावा उस जमाने में मनोरंजन कोई और तरीका नहीं था. 

और समय की इसी दौर के साथ टेलीविजन का आविष्कार हुआ. और आज आप देख सकते हैं की टीवी कितने smart हो चुके हैं. पहले आप केवल आप टीवी में जो channels आते थे उन्हें ही देख सकते थे और TV में आपको दूसरी कोई सुविधा नहीं मिलती थी पर आज के modern television में आपको दुनिया भर के channels देखने को मिलते हैं और इसके साथ-साथ आप टीवी पर YouTube भी चला सकते हैं और दूसरी तरह के OTT platforms को भी आप TV पर चला सकते हैं, टीवी पर game खेला जा सकता है और टीवी के जरिए video calling का मजा भी ले सकते हैं, इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते है और इसके साथ-साथ कई सारी चीजें टीवी के जरिए कर सकते हैं.

Also read:

तो क्या आप जानना नहीं चाहोंगे कि आखिर टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था और टेलीविजन का आविष्कार कब हुआ था? सबसे पहले टीवी से लेकर आज के मॉडर्न टेलीविजन टेक्नोलॉजी में क्या बदलाव आया है? और साथ में हम यह भी जानेंगे कि टेलीविजन को हिंदी में क्या कहता है क्यों कि हम सभी बचपन से ही उसे टीवी या तो टेलीविजन ही कहते हैं. टेलीविजन का हिंदी अर्थ हमें मालूम नहीं होता. इन सभी के बारे में भी हम आपको बताएंगे.

तो चलिए जानते हैं कि टेलीविजन का आविष्कार किसने किया और कब किया.

television का आविष्कार किसने किया

Television का आविष्कार John Logie Baird, Philo Farnsworth और Charles Francis Jenkins ने किया था. और टेलीविज़न के नीर्माण में कई और वैज्ञानिकों का भी समर्थन रहा है.

सबसे पहले mechanical television का आविष्कार हुआ था और उसके बाद electronic television का आविष्कार हुआ और फिर electronic color TV का आविष्कार हुआ. तो हमें यह भी जानना होगा कि किस वैज्ञानिक ने किस प्रकार के टेलीविजन का आविष्कार किया है और कब किया था. 

अगर टीवी के आविष्कार की बात की जाए तो यह आविष्कार किसी एक व्यक्ति का नहीं हो सकता क्योंकि टेलीविजन का आविष्कार में कई लोगों ने अपना योगदान दिया है और अपनी अहम भूमिका निभाई है. 

हम जानते हैं कि समय दर समय टेलीविजन कितना आधुनिक होता जा रहा है. पहले ब्लैक एंड व्हाइट टीवी आते थे फिर कलर टीवी और उसकी quality इतनी अच्छी नहीं होती थी पर अच्छी quality वाले TV आये और आने वाले भविष्य में TV की छवि कितनी बदल गई होगी इसका अंदाजा लगाना थोडा मुश्केल है क्योंकि technology कभी रुकती नहीं है और ना ही रुकेगी.

Mechanical television का आविष्कार किसने किया और कब किया

Mechanical television का आविष्कार सबसे पहले John logie Baird ने 25 March 1925 में किया था. 

इस आविष्कार में उन्होंने तस्वीरों को गतिमान करके दिखाया था. आपको बता दें कि उन्होंने अपने सबसे पहले टीवी के आविष्कार को लंदन के एक स्टोर में दिखाया था. उन्होंने अपने इस टेलीविजन का नाम भी रखा था जिसका नाम The Televisor रखा गया था और उन्होंने अपने इस आविष्कार को लोगों तक पहुंचाने के लिए मतलब कि उसे promote करने के लिए अखबारों का सहारा भी लिया था.

मैकेनिकल टेलीविजन के आविष्कार के बाद इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार हुआ. तो चलिए अब जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार किसने किया और कब किया था.

Also read:

Electronic television का आविष्कार किसने किया और कब किया

Electronic टेलीविजन का आविष्कार Philo Farnsworth ने 7 September 1927 को किया था और यह है electronic television था जो कि mechanical television से थोड़ा अलग था. इसमें और भी features add की गई थे. और टेलीविजन के आविष्कार के बाद, तकरीबन 1 साल के बाद उन्होंने इस टेलीविजन को लोगों के सामने रखा. 

और अब बारी आती है इलेक्ट्रॉनिक कलर टेलीविजन की. तो क्या आप जानना नहीं जाएंगे की कलर टीवी का आविष्कार किसने किया और कब किया था, उस वैज्ञानिक का नाम क्या है? क्योंकि उन्हीं की वजह से तो आज हमें टेलीविजन में रंगीन चित्र दिखाई देते हैं.

Color television का आविष्कार किसने किया और कब किया था

color TV का आविष्कार Werner flechsign ने सन 1938 में किया था. वह एक जर्मन इंजीनियर थे. जिन्होंने सबसे पहले color TV का आविष्कार किया था shadow mask तकनीक के जरिए. उन्होंने अपने इस आविष्कार को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड फेयर में लोगों के सामने प्रदर्शित करा था और सैन फ्रांसिस्को में भी उन्होंने कलर टीवी के आविष्कार को लोगों तक पहुंचाया था.

तो कुछ इस तरह mechanical TV, electronic TV और color TV का आविष्कार हुआ और अभी तक महज आविष्कार ही हुआ था. TV को लोगों तक पहुंचाया नहीं गया था. कहने का मतलब यह है कि अभी तक टेलीविजन की बिक्री शुरू नहीं हुई थी और अलग-अलग वैज्ञानिकों द्वारा टीवी पर अलग-अलग प्रकार के अविष्कार किए जा रहे थे. टीवी को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही थी. 

सबसे पहले TV बेचने के कामगिरी कब शुरू हुई थी और किस company ने की थी

जैसे कि हमने आपको बताया कि सन 1938 तक केवल टीवी के आविष्कार पर काम किया जा रहा था. पर इसकी बिक्री चालू नहीं हुई थी. 1939 मैं सबसे पहले television बेचने की प्रक्रिया शुरू की गई और इस प्रक्रिया को अंजाम Dumont company ने दिया था. और उन्होंने television को विश्व भर में बेचा था और लोग टेलीविजन को खरीद भी रहे थे और घर बैठे मनोरंजन भी कर रहे थे.

इसके बाद और भी companies आई, उन्होंने भी अपने television network establish किया और दुनिया भर में टेलीविजन की बिक्री शुरू हो गई और इसी के साथ साथ लोगों ने टेलीविजन खरीदना भी शुरू कर दिया था और ज्यादा से ज्यादा टेलीविजन produce भी होने लगे थे.

उस समय दुनिया में टेलीविजन की बहुत मांग थी और इसी के चलते हुए टेलीविजन को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया भी जारी थी. वैज्ञानिक टेलीविजन को बेहतर कैसे बनाया जाए इसके लिए टीवी पर experiments भी किया करते थे और उन्हें और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रहती थी और आज भी जारी है. हो सकता है आने वाले भविष्य में TV और भी बहेतर हो जाये आज के मुकाबले.

तो अब आपको पता चल गया होगा कि सबसे पहले टीवी का आविष्कार किसने किया था और टीवी का आविष्कार कब हुआ था. mechanical, electronic और color TV का आविष्कार किसने और कब किया इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी. पर क्या आप जानते हैं कि television को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं.

Television को हिंदी में क्या कहते हैं – TV का हिंदी अर्थ क्या है

television का हिंदी अर्थ दूरदर्शन होता है. और उसे दूरदर्शन इसीलिए कहा जाता है क्योंकि टीवी में हमको दूर रखी किसी वस्तु या व्यक्ति की गतिमान तस्वीर दिखाई देती है. आपको पता ही होगा कि दूरदर्शन नाम का एक TV channel भी है और सबसे पहले भारत में यही चैनल प्रचलित था. लोग  इसी channel को देखते थे.

अगर आपको ढेर इंजन कैसे काम करता है इसके बारे में थोड़ा सा अंदाजा है तो आप दूरदर्शन शब्द का अर्थ भी आसानी से निकाल सकते है. टेलीविजन पर हम जो कुछ भी देखते हैं वह हमें गतिमान नजर आता है पर हकीकत में वह तस्वीरें होती है जोकि बहुत तेजी से change होती रहती है और हमें गतिमान दिखाई देती है.

तो अब आपको कोई पूछे कि टेलीविजन को हिंदी में क्या कहते हैं तो आपका जवाब होगा दूरदर्शन

तो चलिए अभी जानते हैं कि टेलीविजन के प्रकार कितने होते हैं (types of television in Hindi) मतलब कि आपको market में कितने प्रकार के television देखने को मिलते हैं. हमने सबसे पहले टीवी के प्रकार से लेकर आधुनिक टीवी का प्रकार कौन सा है इस क्रम में नीचे बताया है.

TV के प्रकार कितने हैं – types of television in Hindi

यूं तो हम TV को कई सारे प्रकार में विभाजित कर सकते हैं जैसे कि technology के आधार पर टीवी के प्रकार, screen type के आधार पर टीवी के प्रकार, features के आधार पर टीवी के प्रकार और इसी तरह कई और चीजों को आधार लेकर हम टीवी को अलग-अलग प्रकार में विभाजित कर सकते हैं. यहां पर आपको technology को आधार रखते हुए टीवी के प्रकार कितने हैं इसकी जानकारी दी गई है.

Technology के आधार पर टीवी के कुल 7 प्रकार हैं जोकि नीचे दर्शाए गए हैं.

  1. CRT (cathode ray tube)
  2. plasma display panel
  3. DLP (digital light processing)
  4. LCD (liquid crystal display)
  5. LED (light emitting diode)
  6. OLED (organic light emitting diode)
  7. QLED (Quantum light emitting diode)
तैयार है टेलीविजन के प्रकार (types of television in Hindi) जिसे हमने टेक्नोलॉजी के आधार पर categorize किया है.

TV FAQ


चलिए अब हम टीवी से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब से आपको अवगत कराते हैं जो की अक्सर लोग पूछते हैं.

भारत में सबसे पहले टेलीविजन की शुरुआत कब हुई थी?


15 सितंबर 1959 को भारत में television की शुरुआत हुई थी. उस समय टीवी पर कुछ देर के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण हुआ करता था और फिर 1965 के बाद दैनिक प्रसारण शुरू हो गए थे.

भारत के किस शहर में सबसे पहले टीवी की शुरुआत की गई थी?


जवाब है दिल्ली. दिल्ली में सबसे पहले टीवी की शुरुआत की गई थी.

Television forum की स्थापना क्यों की गई थी?


टेलीविजन forum की स्थापना करने का एक अहम उद्देश्य था और इस फोरम में टेलीविजन के महत्व की चर्चा की जाती है.

 दुनिया में सबसे पहले टीवी का आविष्कार किसने किया?

John logie Baird ने सबसे पहले टीवी का आविष्कार किया था.

 दुनिया में सबसे पहले टीवी का आविष्कार कब हुआ था?

1925 में दुनिया में सबसे पहले टीवी का आविष्कार हुआ था.

TV remote का आविष्कार किसने किया और कब किया था?

1955 में यूजिंग पोली ने सबसे पहले टीवी रिमोट का आविष्कार किया था. जिसमें Radio waves का इस्तेमाल किया जाता है.

भारत में सबसे पहला टीवी चैनल कौन सा था?

दूरदर्शन भारत में सबसे पहला TV channel था और अभी भी चैनल चल रहा है.

सबसे पहले भारत में कलर टीवी की शुरुआत कब हुई थी?

सन 1982 में सबसे पहले भारत में कलर टीवी की शुरुआत हुई थी. इससे पहले ब्लैक एंड वाइट टीवी चला करते थे.

भारत का सबसे पहला private TV channel कौन सा है और इसकी शुरुआत कब हुई थी?

Zee TV भारत का सबसे पहला private TV channel है इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 1992 में की गई थी. इसके बाद कई और टीवी चैनल आए और आज आपको पता ही होगा की टीवी में कितने चैनल आते हैं. TV में बहोत सारे चैनल हमें देखने को मिलता है.

तो यह थे टेलीविजन से जुड़े सवाल और उनके जवाब जिसके बारे में हमने आपको जानकारी दी है.

Conclusion:

तो में उम्मीद करता हूं कि TV का आविष्कार किसने किया और TV का आविष्कार कब हुआ था (टेलीविज़न का नीर्माण किसने किया और कब किया) इसके बारे में लिखा गया यह article आपको बहुत पसंद आया होगा और आपको जो जानकारी चाहिए थी वह आपको मिल चुकी होगी. अगर आपको जो जानकारी चाहिए वह इस आर्टिकल में ना मिली हो तो आप हमें नीचे comment करके जरूर बताएं. हम उसकी जानकारी इस आर्टिकल में add कर देंगे.

इस आर्टिकल में हमने आपको television से जुड़े कुछ तथ्य से भी अवगत कराया और टेलीविजन से जुड़े सवाल-जवाब के बारे में भी हमने चर्चा की है. साथ में यह भी जाना कि टेलीविजन को हिंदी में क्या कहता है (TV का हिंदी में अर्थ क्या होता है), भारत में सबसे पहले TV की शुरुआत कब हुई थी और किस शहर में हुई थी, television के प्रकार कितने होते हैं और विश्व में सबसे पहले TV का विनिर्माण कब शुरू हुआ था और किस कंपनी ने किया था.

दोस्तों अगर आपको टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था और कब किया था (who invented television and when) इसके ऊपर लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को share करना ना भूले और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे blog को जरूर follow करें क्योंकि यहां पर हम इसी तरह की जानकारी share करते रहते हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment