Idea ki Call details kaise nikale | हेलो दोस्तों, आज के इस नए post में आपका स्वागत है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आइडिया के नंबर की call history कैसे निकाले, आईडिया कॉल हिस्ट्री कैसे देखें?
हमें किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने की जरूरत तभी पड़ती है जब हमारे फोन से कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाती है या फिर कोई ऐसा नंबर डिलीट हो जाता है, जो कि हमारे लिए बहुत काम का होता है.और इसी बात को लेकर बहुत सारे लोग परेशान हो जाते हैं.
तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है, या फिर आप जानना चाहते हैं की idea की incoming and outgoing call details कैसे निकाले, idea call history कैसे निकाले. तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही मदद रूप होगी. आज की इस पोस्ट के जरिए मैं आपको idea call details निकालने का तरीका बताने वाला हूं और आईडिया कॉल डिटेल निकालने वाले App के बारे में भी बताने वाला हु.
उपयोगी आर्टिकल:
यहां पर मैं आपको आइडिया नंबर की call डिटेल कैसे निकाले और idea call डिटेल निकालने का तरीका के बारे में बताने वाला हु. तो आप इस लेख को पूरे होने तक जरूर पढ़ें और हर एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें.
पहले हमें अपने idea नंबर की call history निकालने के लिए टेलीफोन कंपनी वालों से बात करनी पड़ती थी और बाद में कंपनी वाले हमारे नंबर की call details निकाल कर देते थे. पर उस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था. आज इंटरनेट का जमाना है और हम बड़े ही आसानी से कुछ मिनीटो के अंदर ही अपने नंबर की incoming और outgoing call details निकाल सकते हैं.
तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आइडिया नंबर की call details कैसे निकाले.
यहां पर दिए गए steps को ध्यान से पढ़ें और follow करें.
1. Idea की official website को visit करें.
2. Idea की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर अपना account बनाना होगा.
3. account बनाने के लिए आपको अपना आइडिया का number enter करें.
4. अब आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा पर अभी तक हमने कोई भी पासवर्ड create नहीं किया है तो सबसे पहले हमें एक password create करना होगा या फिर आप चाहे तो OTP के जरिए भी log in कर सकते है.
4. OTP के जरिए Log In करने के लिए request OTP पर click करें या फिर पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के लिए forgot password पर क्लिक करें.
6. अभी आपने जो idea का mobile number enter किया है उस number पर एक OTP आएगा s.m.s. के द्वारा. उस OTP को enter करें. या फिर अगर आपने नया पासवर्ड generate किया है तो उस पासवर्ड को enter करें.
7. mobile number and OTP enter करने के बाद Log in बटन पर click करें.
नीचे दिए गए screenshot आप देख सकते हैं.
जैसे ही आप log in बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको दूसरे पेज पर redirect किया जाएगा, जहां पर आप को बहुत सारे Option मिलते हैं.
8. अपने नंबर की कॉल details निकालने के लिए आपको Request वाले option पर क्लिक करना है.
9. जैसे ही आप request के icon पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको थोड़ा सा scroll down करना है, और नीचे आपको complaints के ऑप्शन में से prepaid statement on mail को select करना है. और उसके बाद Go button पर क्लिक करें.
8 and 9 नंबर के स्टेप समझने के लिए नीचे दिए स्क्रीनशॉट को देखें.
और आप आइडिया के नंबर पर 6 महीने तक की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं.
10. Go बटन पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी महीने की कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं उस महीने को सिलेक्ट करें और अपना Email address enter करें.
11. email address enter करने के बाद confirm पर क्लिक करें.
बस आपको इतना ही करना है अब आपने जो भी ईमेल एड्रेस एंटर किया होगा उस ईमेल एड्रेस पर आपको अपने मोबाइल की कॉल हिस्ट्री सेंड कर दी जाएगी. आपके ईमेल पर एक PDF file भेजी जाएंगी. उसे डाउनलोड करके आप अपने आइडिया नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं.
यह थे कुछ simple steps इन्हें follow करके आप अपनी idea incoming aur outgoing call history निकाल सकते हैं.
Note:
कभी कभी ऐसा होता है की company अपनी किसी services को close कर देती है. ये article जब लिखा गया है तब आप idea की कॉल डिटेल्स इस तरह से निकाल सकते है. हो सकता है की कंपनी यह सर्विस बंध भी कर दे. अगर इस तरीके से आप अपने idea नंबर की कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल पा रहे है तो आप my idea app के ज़रिये पिछले 10 call की history देख सकते है. या फिर आप निचे बताये गए app की मदद से भी निकाल सकते है.
अपने यह पढ़ा क्या:
अब हम आपको idea कॉल हिस्ट्री निकालने वाले ऐप के बारे में बताते हैं. जिसके जरिए आप अपने नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं.
हम जिस Application की बात कर रहे हैं उस एप्लीकेशन का नाम Mubble app. आप जिस भी नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को आपको इस एप्लीकेशन के अंदर enter करना होगा और यह एप्लीकेशन आपसे कुछ permission allow करने के लिए बोलेगा तो आपको उस परमिशन को allow कर देना है.
पर इस एप्लीकेशन की मदद से आप 1 महीने तक की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.
Conclusion:
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बड़ी ही सरल भाषा में समझाया है कि अपने आइडिया नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, idea call details निकालने का तरीका कौन सा है. और साथ ही में हमने आपको आईडिया कॉल डिटेल्स निकालने वाले ऐप के बारे में भी बताया.
अभी आपके मन में जो भी सवाल था जिसे की idea sim ki call details kaise nikale, call history kaise nikale, idea की call history कैसे देखे इन सभी के जवाब आपको सरल भाषा में मिल चुके होंगे. इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को follow कर सकते हैं और हमारे Blog में publish हुए और भी article आप पढ़े, हमारे blog के सभी आर्टिकल आपको बहुत पसंद आएंगे. धन्यवाद.
![]() |
Idea call details kaise nikale |
हमें किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने की जरूरत तभी पड़ती है जब हमारे फोन से कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाती है या फिर कोई ऐसा नंबर डिलीट हो जाता है, जो कि हमारे लिए बहुत काम का होता है.और इसी बात को लेकर बहुत सारे लोग परेशान हो जाते हैं.
तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है, या फिर आप जानना चाहते हैं की idea की incoming and outgoing call details कैसे निकाले, idea call history कैसे निकाले. तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही मदद रूप होगी. आज की इस पोस्ट के जरिए मैं आपको idea call details निकालने का तरीका बताने वाला हूं और आईडिया कॉल डिटेल निकालने वाले App के बारे में भी बताने वाला हु.
उपयोगी आर्टिकल:
call details kaise nikale in Hindi
यहां पर मैं आपको आइडिया नंबर की call डिटेल कैसे निकाले और idea call डिटेल निकालने का तरीका के बारे में बताने वाला हु. तो आप इस लेख को पूरे होने तक जरूर पढ़ें और हर एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें.
पहले हमें अपने idea नंबर की call history निकालने के लिए टेलीफोन कंपनी वालों से बात करनी पड़ती थी और बाद में कंपनी वाले हमारे नंबर की call details निकाल कर देते थे. पर उस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था. आज इंटरनेट का जमाना है और हम बड़े ही आसानी से कुछ मिनीटो के अंदर ही अपने नंबर की incoming और outgoing call details निकाल सकते हैं.
तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आइडिया नंबर की call details कैसे निकाले.
Idea call details kaise nikale - idea call history kaise dekhe
यहां पर दिए गए steps को ध्यान से पढ़ें और follow करें.
1. Idea की official website को visit करें.
2. Idea की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर अपना account बनाना होगा.
3. account बनाने के लिए आपको अपना आइडिया का number enter करें.
4. अब आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा पर अभी तक हमने कोई भी पासवर्ड create नहीं किया है तो सबसे पहले हमें एक password create करना होगा या फिर आप चाहे तो OTP के जरिए भी log in कर सकते है.
4. OTP के जरिए Log In करने के लिए request OTP पर click करें या फिर पासवर्ड की मदद से लॉगिन करने के लिए forgot password पर क्लिक करें.
6. अभी आपने जो idea का mobile number enter किया है उस number पर एक OTP आएगा s.m.s. के द्वारा. उस OTP को enter करें. या फिर अगर आपने नया पासवर्ड generate किया है तो उस पासवर्ड को enter करें.
7. mobile number and OTP enter करने के बाद Log in बटन पर click करें.
नीचे दिए गए screenshot आप देख सकते हैं.
![]() |
idea call history kaise nikale |
जैसे ही आप log in बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको दूसरे पेज पर redirect किया जाएगा, जहां पर आप को बहुत सारे Option मिलते हैं.
8. अपने नंबर की कॉल details निकालने के लिए आपको Request वाले option पर क्लिक करना है.
9. जैसे ही आप request के icon पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको थोड़ा सा scroll down करना है, और नीचे आपको complaints के ऑप्शन में से prepaid statement on mail को select करना है. और उसके बाद Go button पर क्लिक करें.
8 and 9 नंबर के स्टेप समझने के लिए नीचे दिए स्क्रीनशॉट को देखें.
और आप आइडिया के नंबर पर 6 महीने तक की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं.
10. Go बटन पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी महीने की कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं उस महीने को सिलेक्ट करें और अपना Email address enter करें.
11. email address enter करने के बाद confirm पर क्लिक करें.
बस आपको इतना ही करना है अब आपने जो भी ईमेल एड्रेस एंटर किया होगा उस ईमेल एड्रेस पर आपको अपने मोबाइल की कॉल हिस्ट्री सेंड कर दी जाएगी. आपके ईमेल पर एक PDF file भेजी जाएंगी. उसे डाउनलोड करके आप अपने आइडिया नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं.
यह थे कुछ simple steps इन्हें follow करके आप अपनी idea incoming aur outgoing call history निकाल सकते हैं.
Note:
कभी कभी ऐसा होता है की company अपनी किसी services को close कर देती है. ये article जब लिखा गया है तब आप idea की कॉल डिटेल्स इस तरह से निकाल सकते है. हो सकता है की कंपनी यह सर्विस बंध भी कर दे. अगर इस तरीके से आप अपने idea नंबर की कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल पा रहे है तो आप my idea app के ज़रिये पिछले 10 call की history देख सकते है. या फिर आप निचे बताये गए app की मदद से भी निकाल सकते है.
अपने यह पढ़ा क्या:
- Airtel call details कैसे निकाले
- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे २ मिनट में
- मिलियन और बिलियन में क्या अंतर है
call details nikalne wala app
अब हम आपको idea कॉल हिस्ट्री निकालने वाले ऐप के बारे में बताते हैं. जिसके जरिए आप अपने नंबर की कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं.
हम जिस Application की बात कर रहे हैं उस एप्लीकेशन का नाम Mubble app. आप जिस भी नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को आपको इस एप्लीकेशन के अंदर enter करना होगा और यह एप्लीकेशन आपसे कुछ permission allow करने के लिए बोलेगा तो आपको उस परमिशन को allow कर देना है.
पर इस एप्लीकेशन की मदद से आप 1 महीने तक की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.
Conclusion:
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बड़ी ही सरल भाषा में समझाया है कि अपने आइडिया नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, idea call details निकालने का तरीका कौन सा है. और साथ ही में हमने आपको आईडिया कॉल डिटेल्स निकालने वाले ऐप के बारे में भी बताया.
अभी आपके मन में जो भी सवाल था जिसे की idea sim ki call details kaise nikale, call history kaise nikale, idea की call history कैसे देखे इन सभी के जवाब आपको सरल भाषा में मिल चुके होंगे. इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को follow कर सकते हैं और हमारे Blog में publish हुए और भी article आप पढ़े, हमारे blog के सभी आर्टिकल आपको बहुत पसंद आएंगे. धन्यवाद.
4 comments
Click here for commentsSir agr sim card kisi dusre mobile me ho aur mai ye work apne phone pe karke otp dalu to us no ki detail show karega ya nhi
ReplyHa bilkul show karega.
ReplySir call history me incoming calls ki details bhi hongi naa ya bas outgoing calls ki
Reply1 year old history mil sakti hai
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon